विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत | पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या आरोप | चास थाना में केस दर्ज

2019-12-30 4

Chas: बोकारो के चास थाना क्षेत्र अंतर्गत दारको नगर में 28 वर्षीय विवाहित महिला पायल बंसल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुरालवलों ने बताया पायल ने आत्महत्या कर ली। मृतका के मायके वालों ने चास थाना में
लड़की के ससुराल वालों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। पायल धनबाद के बाघमारा की रहने वाली है। और उसकी शादी इसी वर्ष चास के रहने वाले पंकज बंसल से 27 जनवरी 2019 में हुई थी। मृतका के दो माह की एक बच्चा है। पति पंकज बंसल चास स्थित एक मोटरसाईकिल शोरूम में काम करता है।
#Suspiciousdeath #Suicide #हत्या

Videos similaires